आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 दिसंबर 2010

फिल्म पे बेक में कोटा के हीरो

१७ दिसम्बर को बड़े पैमाने पर रिलीज़ हुई हिंदी फिल्म पे बेक में कोटा के निवासित मुनीश खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हे इस फिल्म का कोटा में भी आज प्रीमियर रहा इस दोरान सिटी मोल के तीनों टोकिजों में हीरो मुनीश खान और हिरोइन सारा खान मोजूद रहीं । केंसर की दवा देने वाले मुनीर खान के पुत्र मुनीश खान इसके पहले छोटे पर्दे पर प्रेमचन्द की कहानियों पर बने नाटकों में आते थे लेकिन अब पहली बार यह बढ़े पर्दे पर आये हें , फिल्म पे बेक में एक व्यक्तिजो हीरो हे सडक दुर्घटना में घायल होकर लावारिस तडपता रहता हे और उसे एक अज्ञात व्यक्ति अस्पताल में भर्ती करा कर उसकी जान बचाता हे फिर जब हीरो ठीक होता हे तो उस अंजन व्यक्ति ने सडक दुर्घटना में घायल अनजान व्यक्ति की जान बचाई इस का धन्यवाद पे बेक करने के लियें हीरो उस महान व्यक्ति को तलाशता हे और तलाशने के बाद वोह व्यक्ति इसे अपनी डियूटी बता कर कुछ भी मदद लेने से इंकार कर देता हे बस किसी की दुर्घटना में घायल होने पर उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उसकी मदद करो इसी संदेश पर यह फिल्म बनी हे और अगले महीने सडक सुरक्षा सप्ताह के दोरान यह दुर्घटना ग्रस्त लोगों को महत्वपूर्ण संदेश देती फिल्म हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...