तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
03 दिसंबर 2010
हाडोती में देश भर के डोक्टर एकत्रित होंगे
कोटा में अगले सप्ताह देश भर के विशेषग्य डोक्टर पेट सहित दूसरी बिमारियों के सस्ते निदान के लियें एकत्रित होकर विचार विमर्श करेंगे कोटा में इस मामले में मेडिकल कोलेज में जो ओपरेशन होंगे वोह सीधा सभा स्थल मेडिकल कोलेज के ऑडिटोरियम जो ६ किलोमीटर दूर हें वहां टेलीकास्ट किया जाएगा । कोटा में इस कार्यक्रम के पूर्व चिकित्सकों का आम जनता के साथ व्यवहार केसा हो इसके लियें उन्हें प्रशिक्षित किया गया डॉक्टर विजय सरदाना ने इस मामले में अपने भाषण में चिकित्सको को खरी खोटी सुनते हुए सवाल किया के सोचो के जब हम अस्पताल में तेनात हों मरीज़ तडपता हुआ आये उसके परिजन हम से तुरंत इलाज के लियें मिन्नतें करें और हम दुसरे गेर जरूरी कामों में टाइम खराब करते रहें तो फिर जब मरीज़ की तबियत बिगड़ेगी तो फिर ऐसे चिकित्सकों के साथ मर पिटाई नहीं होगी तो क्या होगा उन्होंने सवाल किया के हम इस स्थिति में हों तो फिर बताओ ऐसे गेर ज़िम्मेदार चिकित्सक के साथ हमारा क्या सुलूक रहेगा । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)