तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
03 दिसंबर 2010
कोटा में चिकत्सा शुल्क वसूली मामले में कोंग्रेस में मतभेद
कोटा में चिकित्सा मामले में दस से बीस रूपये तक की प्रति मरीज़ चोट वसूली से भाजपा भडक गयी हे कल भाजपा ने इस मामले में विरोध जताते हूँ आन्दोलन किया पूर्व में भाजपा सरकार के कल में जब इस तरह की वसूली के प्रयास किये थे तो कोंग्रेस ने भाजपा पर कफन चोर का आरोप लगा कर आन्दोलन किया था और भाजपा को येह वसूली वापस लेना पढ़ी थी अब कोंग्रेस शासन में हे और भाजपा फिर से विपक्ष में हे इसलियें कोंग्रेस ने अब वापस वही वसूली शुरू की हे तो भाजपा का भडकना जरूरी हे लेकिन बेशर्म कोंग्रेसी नेता ऐसे हें के अब खुद के विरोध को तो भूल गये और भाजपा को पाठ पढ़ा रहे हें इस मामले में कोग्रेस दो फाड़ हो गयी हे कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोटा आगमन पर कोंग्रेस के नेता डोक्टर इकराम ने अस्पताल में इस तरह की वसूली का विरोध करते हुए इसे रुकवाने की मांग की मुख्यमंत्री जी ने इस मामले में कोटा कलेक्टर से जब सवाल किया तो उन्होंने अस्पताल में सफाई के रूपये के लाले पढने की बात कही अब देखिये कुशल प्रशासन , पारदर्शिता वाली इस संवेदनशील सरकार के कार्यकाल में अस्पताल के संचालन और सफाई के लियें भी बजट नहीं हे इसीलियें अधिकारीयों को प्रावधानों के खिलाफ यह लुट खसोट करना पढ़ रही हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)