राजस्थान में एक तरफ गुर्जर आरक्षण और दूसरी तरफ गुर्जर रेली में से घर पहुंचे एक गुर्जर बेटे की फोजी बाप से झडप के बाद पिता द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने का मामला यहाँ की लोमहर्षक घटना हे । कल कोटा के कथुन में एक रिटायर्ड फोजी पिता अपने तीन बच्चों की लड़ाई से तंग आ गये और उन्होंने बदूक उठायी अपने मंझले बेटे को दुश्मन समझ उस पर निशाना साध दिया नतीजन उसके पेट में गोली लगी और कोटा अस्पताल में उसकी म़ोत हो गयी ।
कोटा में गत साल एक माह में तीन हत्याओं का ओसत रहा हे दुर्घटना और दहेज़ हत्याओं का आंकड़ा अलग हे यहाँ गत ११ महीनों में ३३ हत्याएं हुई हें जिसमे से २२ हत्याएं केवल मामूली सी कहा सुनी को लेकर तुच्छ घटना मामले में हुई हे कोटा पुलिस ने गत वर्ष अपराधों की रोकथाम के लियें अपराधियों की नकेल कसने की गरज से डकेती की योजना बनाते हुए पकड़ने के कई मामले बनाये हें लेकिन पुलिस इन मामलों को कोटा अदालतों में स्थिर नहीं रख सकी और सभी डकेती के आरोपी बरी हो गये हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
29 दिसंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अच्छा हुआ उसने गोली अड़ोसी-पड़ोसी पर नहीं चलाई अन्यथा सजा तय थी।:))
जवाब देंहटाएं