देख
मेरी पेशानी की
यह झुर्रियां
देख
मेरे कपकपाते हुए
लाठी
सम्भाले यह हाथ
तू तो जवान हे
बहु भी हे
आज
तेरे साथ
फिर बता
क्यूँ लगाता हे
मेरे टूटे मकान
पर तू
कब्जा करने के लियें
घात
मेरी जिंदगी का तो अब
आखरी पढाव हे
फिर भी
में हर कदम पे
मेरी पेंशन से
देता हूँ
तेरा साथ
एक तू हे
जो
इस उम्र में
दे रहा हे
मुझे विश्वासघात
जो दिया हे
तुने
आज मुझे
देख लेना
गोद में जो उठा रखा हे तुने पोता मेरा
देखा हे इसने
करते हुए तुझे
जो मेरे साथ
एक दिन
वही करेगा
यह भी बुढापे में
तेरे साथ ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)