तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
03 दिसंबर 2010
कोटा के वकीलों की जय हो
कोटा के वकीलों की जय हो क्योंकि उन्होंने काफी लम्बे वक्त से चल रहे आन्दोलन के बाद अपनी मनागों में से काफी मानगे जनहित में मंजूर करवा ली हें मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत ने कोटा के वकीलों से जो वायदे किये थे उनमे से कोटा के वकीलों को एडवोकेट कोलोनी देने पर सहमती जता दी हे जबकि कोटा सम्भाग में राजस्थान उपभोक्ता फ़ोरम की बेंच स्थापित कर इसे कोटा में २४ दिसम्बर से संचालित करने की घोषणा कर दी हे । कोटा में वकील हाडोती की जनता के साथ सुनाई मामले में अदालतों और ट्रिब्यूनल का विकेंद्रिक्र्ण कर कोटा में भी राज्य स्तरीय मामलों की सुनवाई की मांग करते रहे हें और इसी कर्म में कई वर्षों से आन्दोलन चल रहा हे आन्दोलन कभी नर्म तो कभी गर्म भी हुआ हे आश्वासन की लोलिपोपों से जनता ओर कोटा के वकील दुखी हो चले थे इसलियें वकीलों ने जनहित में चलाये जा रहे इस आन्दोलन को आर पार की लड़ाई का रूप दिया और सरकार ने जो वायदा एक साल पहले किया था उसे अब कहीं जाकर पूरा करने की पहल करते हुए कोटा में उपभोक्ता फ़ोरम के राजस स्तरीय सर्किट बेंच खोलने की घोषणा की गयी हे साथ ही कोटा के वकीलों को आवासीय कोलोनी के लियें भी पलट देने की घोषणा कर दी गयी हे अब हाईकोर्ट की मांग हे जिसके प्रयास चल रहे हें जबकि राजस्व मंडल की डबल बेंच के लियें मुख्यमंत्री जी से मिलवाने के लियें कोटा के विधि मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने ७ दिसम्बर का समय निश्चित किया हे अब देखते हें के इस मांग के लियें मुख्यमंत्री जी क्या कदम उठाते हें और एक वर्ष पूर्व स्वीक्रत इस मांग को अब तक पूरी क्यूँ नहीं की इसका वोह क्या जवाब देते हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)