आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 दिसंबर 2010

अवेध गेस सिलेंडर की धरपकड

कोटा में रसद अधिकारी की पूरी जाँच पड़ताल के दावे खोखले साबित हुए हें और हालात यह हें के यहाँ कल विशेष पुलिस अनुसन्धान शाखा के उप अधीक्षक सतपाल चोधरी ने अचानक स्टेशन इलाके में छापा मार कर ४३ गेस सिलेंडर जब्त किये हें , विनीत शर्मा नाम के यह जनाब पूर्व रसद अधिकारी के सुपुत्र हें और अपने र्सुकात के बल पर कम्पनियों से गेस सिलेंडर लेते रहे हें , एक तरफ तो कम्पनिया गेस वितरण में गेस सप्लाई नियमों का उलंघन करते हे और दूसरी तरफ ऐसे कालाबाजारियों को तुरंत गेस उपलब्ध हो जाती हे विशेष अनुसन्धान पुलिस ने वेसे तो इन सिलेंडर कालाबाजारियों को रंगे हाथों पकड़ लिया हे लेकिन इस मामले में कोई भी कार्यवाही करने के लियें रसद अधिकारी ही अधिक्रत हें अब देखना यह हे के पूर्व रसद अधिकारी के पुत्र के खिलाफ कोटा पुलिस और रसद अधिकारी किस तरह की कार्यवाही करते हें साथ ही जिन कम्पनियों के अवेध गेस सिलेंडर बरामद हुए हें उन कालाबाजारी कम्पनियों के खिलाफ सरकार क्या कार्यवाही करती हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...