तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
06 दिसंबर 2010
राजस्थान में अब कचरा और वाहन टेक्स
राजस्थान में अब सरकार निकायों की आय बढ़ाने के लियें प्रावधान और संविधान की भावनाओं के विपरीत राजस्थान में मकानों और प्लाटों से कचरा टेक्स वसूलने की तय्यारी में हे जबकि दो पहिये और चो पहिये वाहनों से भी टेक्स वसूली का मसोदा तय्यार कर लिया गया हे । भ्रस्ताचार के आखंड में डूबे निकायों के पदाधिकारी लाखों करोड़ो के घोटाले तो आसानी से कर के बच निकल रहे हें लेकिन फिर भी सरकार उन्हें और भ्रष्ट बनाने के लियें निकायों को मनमाने विधि विरुद्ध टेक्स वसूली की छुट दे रही हे , राजस्थान में जो मसविदा तय्यार किया गया हे उसमे प्रति मकान और प्लाट सफाई का शुल्क वसूला जाएगा जबकि घर में झड़ने वाले हरिजन का खर्च अलग से हे इसके आलावा दो पहिया वाहन और चार पहिये वाहनों पर अलग टेक्स वसूली की योजना हे , राजस्थान में अजमेर में प्रवेश कर कोटा में पेट्रोल कर , रजिस्ट्री कर सहित पुरे राजस्थान के जिलों और पालिकाओं में मनमानी टेल्स वसूलिया चल रही हें लेकिन नगर निगम पलिकोँ में जितने कर्मचारी और वाहन हें उससे २५ फीसदी भी काम नहीं हो रहा हे अब इस सरकार में राम नाम की लुट मची हे लूट जनता को लूट सके तो लूट की कहावत चरितार्थ हो रही हे और राजस्थान के सरकारी स्कुल हो चाहे कोलेज हों चाहे रोडवेज़ चाहे आर टी ओ चाहे यातायात पुलिस या अस्पताल हो सभी महकमों में लूट मची हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)