संगीत की
जरूरत
महफिल में होती हे
इंसानियत की
जरूरत जिंदगी में होती हे
दुनिया ठीक से
तभी चलती हे
जब हर पल
इधर उधर
इंसानियत
होती हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
bahut hi badiya..
जवाब देंहटाएंinsaniyat ki jaroorat to har jagah hoti hai..
Please visit my blog..
Lyrics Mantra
Ghost Matter
इन्सानियत ज़िन्दा है तो ज़िन्दगी रहेगी। सुन्दर विचार। बधाई।
जवाब देंहटाएंनिसंदेह इंसानियत की ही जरूरत है आज सबसे ज्यादा ।
जवाब देंहटाएंसुन्दर कविता के लिए आभार।