तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
04 जनवरी 2011
एक मासूम जिसे इलाज कराने की जगह बेड़ियाँ से जकड़ दिया
जी हाँ दोस्तों बेड़ियों से जकड़ा हुआ यह एक मासूम हे जिसे कोटा राजस्थान उद्योगनगर थाने की बोरखेडा चोकी में रहने वाले एक ग्रामीन ने बोझ समझ कर बेड़ियों और हथकड़ियों से जकड़ रखा हे इसकी खबर तीन जनवरी की राजस्थान पत्रिका कोटा में प्रकाशित हुई हे लेकिन अफ़सोस अब तक इस मामले में कोई भी समाज सेवक या प्रशासनिक अधिकारी इसका इलाज करवाने के लियें आगे नहीं आया हे , अफ़सोस तो इस बात का हे के कोटा में एक मेंटल दबाव में आने वाले लोगों के लियें एक सहायता ग्रुप बना हे उन्होंने भी इस बच्चे के इलाज में अब तक कोई मदद नहीं की हे हाँ पत्रिका अख़बार के संवाददाता को इन लोगों ने यह जरुर कहा हे के यह बीमारी ला इलाज नहीं हे और इलाज करवाने पर यह बच्चा ठीक हो सकता हे , इस बच्चे के बाप और परिजन इसका इलाज कराना चाहते हें लकिन उनके पास इलाज के लियें रूपये नहीं हे , इस मामले में कोटा जिला प्रशासन और समाज सेवी संस्थानों ने कोई मंद की पहल नहीं की हे , देखो मेने ह्यूमन रिलीफ सोसाइटी के जरिये इस ममाले की शिकायत राज्य मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेजी तो हे और सरकारी स्तर पर इस बच्चे की हथकड़ियाँ खुलवाकर इलाज की प्रार्थना की हे देखे क्या होता हे , आप बन्धुओं से गुजारिश हे के आप भी इस मामले में अपने स्तर पर प्रयास करें अगर प्रयास नहीं कर सकें तो महरबानी करके कमसे कम दुआ तो करें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)