आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 दिसंबर 2010

कोटा में खाद की कालाबाजारी

कोटा में डी ऐ पी खाद के कारखाने हें यहाँ से सारे देश में खाद सप्लाई होती हे लेकिन कोटा में मांग से कम खाद होने से यहाँ खाद की कालाबाजारी हो रही हे और हालात यह हें के किसान खाद के आभाव में हताश और निराश हें और अब मजबूरी में वोह आन्दोलन के लियें सडकों पर उतर आये हें , कोटा में खाद पर कंट्रोल हे यहाँ रसद अधिकारी और क्रषि अधिकारी का इसकी बिक्री पर नियन्त्रण हे लेकिन कुछ ख़ास लोगों को छोड़ कर आम किसानों को खाद और बीज नहीं मिल रहा हे बस इसीलियें किसना अब सडकों पर हें किसानों ने पहले पंचायतों फिर तहसीलों और फिर कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया कोई नतीजा नहीं निकला तो कोटा के ग्देपान गाँव में स्थित खाद के कारखाने के बहर किसानों ने खाद की आपूर्ति करने की मनाग को लेकर प्रदर्शन किया किसानों की मांग को पूरा करने के लियें सरकार ने कागज़ी तोर पर तो क़दम उठाये हें लेकिन आज तक भी वोह किसी तरह की कोई कारगर कार्यवाही नहीं कर सके हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...