दोस्तों आज
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस हे
आज के दिन देश के सभी
उपभोक्ताओं को बधाई
खुदा,भगवान ,इश्वर से एक ही दुआ हे
के इश्वर मिलावट खोरों , मुनाफाखोरों ,
नकली सामान बेचने वालों , ठगों ,
कम तोलने और अधिक कीमतें वसूलने वालों से
देश की जनता और देश के उपभोक्ताओं को बचाए
और केंद्र राज्य सरकारें इसके लियें
सभी दोषी लोगों के खिलाफ
कार्यवाही कर
मूल्यों का नियन्त्रण करे गुणवत्ता वाला सामान बाज़ार में बिके
इस को सुनिश्चित करे
एक बार फिर यह सब दुआएं पूरी हों
इसी कामना के साथ
अप सभी को
राष्ट्रिय उपभोक्ता दिवस पर
हार्दिक बधाई , मुबारकबाद ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
23 दिसंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
khuda aapki soch ko barkarar rakhe.
जवाब देंहटाएं