तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
23 दिसंबर 2010
प्रेस क्लब कोटा की बैठक में कई निर्णय
प्रेस क्लब कोटा की कार्यकारिणी की आज निर्वाचन के बाद पहली बैठक आयोजित की गयी , अध्यक्ष धीरज गुप्ता और महासचिव हरिमोहन शर्मा के अलावा बैठक में कोषाध्यक्ष मॉल सिंह शेखावत, पवन परिक , अख्तर खान अकेला,गिरीश गुप्ता ,चन्द्र प्रकाश शर्मा , नीरज गुप्ता , प्रद्युम्न शर्मा सहित कई लोग इस बैठक में उपस्थित थे । बैठक में कोटा प्रेस क्लब की आमदनी बढ़ाने के लियें एक सोविनियार निकालने का निर्णय लिया गया , साथ ही भवन का किराया बढ़ाने और इसे आकर्षित करने के लियें माइक वगेरा लगा कर नई कुर्सियों से इसे सुसज्जित करने का निर्णय लिया गया बैठक में क्लब के सदस्यों को क्रिकेट के मैदान में उतारने और पत्रकारिता के विभिन्न विषयों पर कार्यशाला आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया जबकि बैठक में शीघ्र ही प्रेस फोटोग्राफी की प्रतियोगिता के आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया , कोटा प्रेस क्लब यूँ तो वर्ष १९७६ में स्थापित हुआ था लेकिन भूमि आवंटन के बाद रश १९९० में भवन बनाया गया और हाल ही में वर्ष २०१० में प्रेस क्लब भवन के उपर एक भवन और बनाया गया हे अभी य्हना लाइब्रेरी बनाये जाने की योजना अंतिम चरणों में चल रही हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
प्रेस क्लब को प्रेस गतिविधियों का केन्द्र बनना चाहिए।
जवाब देंहटाएं