तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
23 दिसंबर 2010
कोटा सहित आई टी आई सन्स्थानों पर छापे
राजस्थान में कोटा सहित करीब तीस से भी अधिक ऐसे संस्थान हें जो छात्रों से मनमानी राशि वसूल कर उन्हें घर बेठे ही आई टी आई की डिग्री देने का काम कर रहे हें , जोधपुर निदेशालय और भ्रस्ताचार निरोधक ब्यूरों ने कल राजस्थान भर के तीस से भी अधिक आई टी आई संस्थानों में जाकर अचानक छापामार कार्यवाही की और उनके दस्तावेज जब्त किये कोटा के दो और बाहर के २८ ऐसे संस्थान पकड़ में ए हें जहाँ छात्र कभी पढने नहीं आया और केवल उसके दस्तावेज रख कर ही उसे डिग्री दी जाने का काम चल रहा था भ्रस्ताचार निरोधक ब्यूरों ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए मामले भी दर्ज किये हें , अह्दिकारिक जानकारी के अनुसार विभाग ने इस मामले में निदेशालय के अधिकारीयों को भी सांठ गांठ में शामिल माना हे , वी तो पकड़े गये संसथान बड़े मगर मच्छ हें जिनकी राजनितिक पहुंच हे लेकिन देखते हें के शिक्षा के इन दलालों का कानून और सरकार क्या हाल करती हे फिलहाल तो किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)