कोटा अजेल से अस्पताल जाते वक्त एक केदी की तलाशी के दोरान जब कमरे और दो सिम वाला मोबाइल जब्त किया गया तो जेल प्रशासन और कोटा पुलिस के कान खड़े हो गये इस ज़िम्मेदारी से बचने के लियें पहले तो जेल और कोटा पुलिस में जंग छिड़ी जिसमें कोटा पुलिस ने केदी से मोबाइल तलाशी के दोरान खुद जब्त करने का दावा किया जबकि जेल प्रशासन ने केदी को पुलिस गार्ड को देते वक्त तलाशी के दोरान खुद जेल प्रहरियों द्वारा मोबाइल जब्त करने का दावा किया , जेल प्रशासन को कोटा पुलिस के आरोप प्रत्यारोप के चलते पुलिस और जेल प्रशासन ने इस मामले में विभिन्न बिन्दुओं पर जांच शुरू कर दी हे ।
कोटा जेल प्रशासन का दावा हे के इस मामले में कोटा जेल में सभी बैरकों की तलाशी ली गयी हे और सिम की कोल डिटेल निकालने के लियें कोटा पुलिस को पत्र लिखा गया हे मुकेश योगी जिस केदी से यह मोबाईल मिला हे उससे पुन्छ्ह्तान्छ कर एक विस्तृत रिपोर्ट जेल आई जी को भी भेजी गयी हे कोटा जेल में वर्तमान में मोबैअल,स्मेक और जेल से अवेध चोथ वसूली की शिकायतें आम हें हम अपराधिक मामलों के वकील हें हम खुद जेल से केदी पक्षकारों के आने वाले मोबाईल फ़ोनों से परेशान हें इसकी जानकारी हमने सभी को दी हे लेकिन एक मोबाईल जब्त होता हे तो दुसरा चालू हो जाता हे और फिर सब एक दुसरे पर डाल कर मामले को रफा दफा कर देते हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)