तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
01 दिसंबर 2010
राजस्थान में सब कुछ जोधपुर
राजस्थान में मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर और जोधपुर वासियों की बल्ले बल्ले हे सारे राज्थाना का अधिकार छीन कर किसी भी तरह से जोधपुर ले जाने के सफलप्रयास किये जा रहे हें कोटा की सभी महत्वपूर्ण योजनाये कोटा में प्रस्तावित आई आई टी सहित विकास योजनायें जोधपुर में ले जाई जा चुकी हें । मुख्यं मंत्री जोधपुर के हें इसलियें कई महत्वपूर्ण पदों पर राजनितिक नियुकित्यों की जो शुरुआत हुई हे उसमे भी जोधपुर सबसे आगे हे , हाल ही में जयपुर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद दंड प्रक्रिया संहिता और अन्य प्रावधानों के तहत जोधपुर को भी मेट्रोपोलिटन सिटी घोषित कर दिया गया हे , दंड प्रक्रिया संहिता की पालना में अगर मेट्रोपोलिटन सिटी की बाट करें तो कोटा सहित कई दुसरे शहर भी इस कसोटी पर नम्बर वन आते हें लेकिन कोटा राजनितिक तरीके से हमेशा उपेक्षित रही हे यहाँ धरने प्रदर्शन के बाद ही विकास योजनाओं की क्रियान्विति होती हे और यहाँ तक के यहाँ की योजनाओं को अगर जोधपुर ले जाया जाए तो राजनीतिचुप रहती हे कुल मिला कर गहलोत के काल में राजस्थान में जोधपुर नम्बर वन हे तो कोटा और कोटा के लोग सभी जिलों के मुकाबिल दुसरे दर्जे के नागरिक बन कर रह गये हें । कोटा के कोंग्रेस से जुड़े नेता कहने को तो बढ़ी बढ़ी चमचागिरी की बातें करते हें लेकिन कोटा से और कोटा के लोगों से उनका कोई लेना देना नहीं बचा हे बस क्या हुक्म हे मेरे आका की तर्ज़ पर कोटा को खोखला करने के प्रयासों में यह लोग जुट गये हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)