आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 नवंबर 2010

अतिक्रमण बस्तियों के मामले में भाजपा सरकार के सामने

कोटा में सरकार के मंत्रियों ने गरीब आय वर्ग के लोगों और पल्लेदारों ,हम्मालों के लियें नई आवास योजना लागु करी हे इसके लियें नगर विकास न्यास कोटा ने आवेदन पत्रों की बिक्री भी शुरू कर दी हे पहले प्रत्येक आवेदन शुल्क पर तीन हजार जजिया कर प्रशासनिक कर के रूप में लेने का मानस बनाया था जिसे जनता का विरोध देख कर खत्म कर दिया गया अब नगर विकास न्यास की जो आवास योजना हे वोह कन्सुआ प्रेमनगर कोटा में प्रेम नगर कच्ची बस्ती हटा कर बनाया जाना प्रस्तावित हे इस मामले में न्यास के अधिकारी बस्ती को दूसरी जगह हटाने की योजनाओं में जुट गये हें बस इसी लियें मुकामी लाडपुरा विधान सभा इलाके के विधायक भवानी सिंह राजावत बस्ती को उजाड़ने के खिलाफ सडकों पर आ गये हें कल हजारों बस्तीवासियों की उपस्थिति में विधायक भवानी सिंह राजावत ने राजस्थान सरकार और कोटा के न्यास अधिकारीयों को चेतावनी दी हे के वोह इस बस्ती को किसी भी सुरत में उजाड़ नहीं सकते उन्होंने बस्ती वासियों से कहा के कोई भी अधिकारी अगर बस्ती में नाप तोल करने आता हे तो उसे पकड़ कर खम्बे से बांध दो बस्ती वासियों ने इस मामले में राजावत की बात का समर्थन किया वेसे तो राजस्थान सरकार के कानून के मुताबिक अवेध बस्तियों को हटाने का विरोध करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का प्रावधान हे और इस मामले में जो भी सरकार के खिलाफ आता हे वोह पार्षद हो या फिर विधयक हो उसे बर्खास्त करने के अधिकार राज्यपाल महोदय के पास सुरक्षित हें कोटा के इस बस्ती के मामले में विधायक भवानी सिंह का कहना हे के जब वोह संसदीय सचिव थे तब भी न्यास ने इस योजना को उनके सामने पेश किया था लेकिन उन्होंने इस योजना को बस्ती उजाड़ने की शर्त पर मंजूर नहीं किया उनका कहना हे के अगर किसी गरीब के लियें कोई योजना लाना हे तो सरकार के पास बहुत जमीन पढ़ी हे किसी गरीब को उजाड़ के महंगे दामों में किसी गरीब को बसाना कहां का इन्साफ हे कोटा में अब देखते हे कोंग्रेस सरकार प्रशासन और भाजपा के इस विधायक की चेतावनी के बाद ऊंट किस करवं ट बेठता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

2 टिप्‍पणियां:

  1. dilchasp news....basti ko ujaarane kaa khel nahi hona chaahiye.

    जवाब देंहटाएं
  2. rajneetee hai. kis karwat baithegi vo aane vale phayade par nirbhar hota hai.....

    उपेन्द्र

    सृजन - शिखर www.srijanshikhar.blogspot.com पर ( राजीव दीक्षित जी का जाना )

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...