तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
01 दिसंबर 2010
सुप्रीम कोर्ट की सरकारी सिस्टम को लताड़
देश में सभी कायदे कानून ताक में रख कर मन मानी करने वाले मंत्रियों और अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट ने लताड़ पिलाते हुए कहा हे यह सरकार हे या बिजनेस हाउस २ जी घोटाले मामले में सरकार के पक्ष की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ तोर पर कहा हे के जब प्रधान मंत्री ने स्पेक्ट्रम २ जी मामले में स्वीकृत नहीं दी थी तो भी मनमाने तोर पर इस सिस्टम को चालू क्यूँ रखा गया , सुप्रीम कोर्ट ने आश्चार्य व्यक्त करते हुए कहा हे की अजीब बात हे सरकारी सिस्टम में किसी तरह का कोई कायदा कानून नहीं हें और काम काज में मनमानी की गयी हे अब सरकारी सिस्टम में प्रधानमन्त्री के इनकार के बाद भी कोई विभाग कार्यवाही कर रहा हो और प्रधानमन्त्री सहित सभी लोग खामोश बेठे हो कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते हों तो यह तो सही हे के भ्रस्ताचार की बंदूक दुसरे के कंधे पर रख कर चलाई जा रही हे इसलियें चोर चोर मोसेरे भाई की तर्ज़ पर सभी लोग प्रधानमन्त्री से लेकर मंत्री संतरी तक इस भ्रस्तचार में शामिल हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कुएं में भांग पड़ी है।
जवाब देंहटाएं