तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
02 नवंबर 2010
राजस्थान में फिर से गुर्जर आन्दोलन की धमकी
राजस्थान में गुर्जर आन्दोलन के पुरोधा कर्नल किरोड़ी सिंह बेसला ने कोटा में दीपावली के बाद फिर से गुर्जर आन्दोलन की धमकी दी हे , किरोड़ी सिंह बेसला ने अशोक गहलोत पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया हे पिछले दिनों अशोक गहलोत ने आन्दोलन के बाद गुर्जरों को आरक्षण देने के लियें एक अध्यादेश जारी क्या था किन्तु अदालत ने उसे विधि विरुद्ध होने से स्थगित कर दिया फिर गहलोत ने बाकी का एक प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की थी बाक़ी ५ प्रतिशत फिर विधिक प्रक्रिया प्नाक्र देने की घोषणा की थी जो अब तक पूरी नहीं हुई हे इसीलियें किरोड़ी सिंह सरकार से नाराज़ हें और उन्होंने कोटा में दिवाली के बाद से फिर आन्दोलन का अल्टीमेटम दिया हे ,कोटा में ही गुर्जर नेता केप्टिन हरिप्रसाद ने गृह मंत्री शांति धारीवाल की हरकतों पर कटाक्ष करते हुए कहा की शांति धारीवाल शान्ति नहीं अशांति धारीवाल हे उनका मानना हे के सभी अराजकता शांति धारीवाल गृहमंत्री की वजह से हे खेर जो भी हो लेकिन गुर्जरों ने आज तक जो कहा हे वोह क्या हे जो चेतावनी दी हे वोह पूरी की हे और इस बार भी गुर्जरों का दीपावली के बाद अगर दबाब बना तो फिर जनता के लियें मुसीबत बन जाएगी ध्यान रहे के पुरे देश में गुर्जरों का आन्दोलन अब हकती और कामयाबी का प्रतीक माना जाने लगा हे इसलियें हर आन्दोलन को कामयाबी तक पहुँचने के लियें आन्दोलनकारी गुर्जरों जेसा आन्दोलन करने की सलाह देते हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)