तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
03 नवंबर 2010
कोंग्रेस की बैठक या ओपचारिकता
भारतीय राष्ट्रिय कोंग्रेस की कल आयोजित बैठक में वेसे तो घोटालों के आरोपी सुरेश कलमाड़ी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री खुद मोजूद थे उनकी मोजुदगी इस बैठक में कोंग्रेस की नेतिकता दर्शाती हे के जिन लोगों पर अभी आरोप लगे हे उन्हें सरकारी पदों पर भी बिठा रखा हे और पार्टी भी उन्हें इज्जत से नवाज़ रही हे कोंग्रेस का यह रवय्या शायद चमचों को पसंद आये लेकिन देश और देश के गरीबों को जरा भी पसंद नहीं हे। हाँ कोंग्रेस की बैठक में राहुल गांधी ने जो कुछ भी कहा वोह सब को पसंद आया के भारत दो तरह का बन गया हे एक अमीरों का और एक गरीबों का अमीरों का भारत सब का भारत बन रहा हे जबकि गरीबों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा हे ऐसे में इस देश को एक भारत करना हे जो केवल कोंग्रेस ही कर सकती हे कोई क्षेत्रीय पार्टी या फिर धर्म जाती के आधार पर चलने वाली पार्टी ऐसा नहीं कर सकती कोंग्रेस की बैठक में बहुत कुछ वोह कहा गया जो नहीं कहा जाना चाहिए था और बहुत कुछ वोह नहीं कहा जो कहना चाहिए था बस इसिल इयें मनमोहन की मोजुदगी में गरीबी की बात करना महंगाई नियन्त्रण की बात करना बैठक को एक मजाक बना गयी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)