आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 नवंबर 2010

कोटा निगम का खर्च ५० लाख फिर भी गायों की मोतें

कोटा नगर निगम द्वारा संचालित गो शाळा में कुप्रबंध के चलते गायों की अकाल म़ोत आम बाट हो गयी हे वहां गायों के रख रखाव पर करीब ५० लाख रूपये प्रतिवर्ष खर्च होते हें और इसके बावजूद भी गायों की अकाल म़ोत निगम के खर्च और रख रखाव मामले में संदेह पैदा करता हे । कल कोटा गोशाला में १४२ गायों की अकाल म़ोत हो गयी अब कोटा नगर निगम के कर्मचारियों की इस लापरवाही से रोजमर्रा इस तरह की मोतें व्यवस्था के नाम पर कलंक हें , ताज्जुब तो इस पर हे के इस घटनाक्रम और कोंग्रेस के पार्षद और भाजपा के पार्षद सभी खामोश हे । इधर निगम का एक कुप्रपन्ध और चर्चा में हे के निगम कोटा में अपना अलग कार्यालय स्थापित करना चाहता था इसलियें निगम ने दस करोड़ की लागत से एक भवन की शुरुआत की थी लेकिन वक्त पर कम नहीं होने से भवन का कम पूरा नहीं हो सका और इस भवन का मूल्य दस करोड़ से बढ़ कर बीस करोड़ रूपये हो गये इस तरह निगम की अव्यवस्था से निगम को दस करोड़ की सीधी चपत लगी हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

  1. आपकी चिंता वाजिव है ..क्या कहें हर जगह ऐसा ही हाल है ...शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...