तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
27 नवंबर 2010
कोटा निगम का खर्च ५० लाख फिर भी गायों की मोतें
कोटा नगर निगम द्वारा संचालित गो शाळा में कुप्रबंध के चलते गायों की अकाल म़ोत आम बाट हो गयी हे वहां गायों के रख रखाव पर करीब ५० लाख रूपये प्रतिवर्ष खर्च होते हें और इसके बावजूद भी गायों की अकाल म़ोत निगम के खर्च और रख रखाव मामले में संदेह पैदा करता हे । कल कोटा गोशाला में १४२ गायों की अकाल म़ोत हो गयी अब कोटा नगर निगम के कर्मचारियों की इस लापरवाही से रोजमर्रा इस तरह की मोतें व्यवस्था के नाम पर कलंक हें , ताज्जुब तो इस पर हे के इस घटनाक्रम और कोंग्रेस के पार्षद और भाजपा के पार्षद सभी खामोश हे । इधर निगम का एक कुप्रपन्ध और चर्चा में हे के निगम कोटा में अपना अलग कार्यालय स्थापित करना चाहता था इसलियें निगम ने दस करोड़ की लागत से एक भवन की शुरुआत की थी लेकिन वक्त पर कम नहीं होने से भवन का कम पूरा नहीं हो सका और इस भवन का मूल्य दस करोड़ से बढ़ कर बीस करोड़ रूपये हो गये इस तरह निगम की अव्यवस्था से निगम को दस करोड़ की सीधी चपत लगी हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
आपकी चिंता वाजिव है ..क्या कहें हर जगह ऐसा ही हाल है ...शुक्रिया
जवाब देंहटाएं