तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
27 नवंबर 2010
ओबामा जो घायल हो गये
विश्व में हमेशां दुसरे देशों को घायल करने वाले अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष बराक ओबामा कल जब बोस्केत्बाल खेल के दोरान एक साथी रे देक्रेगा की कोहनी लगने से गम्भीर घायल हुए और उनके चेहरे पर जख्म भरने के लियें १२ टाँके लगाये गये तो पूरा विश्व एक भी बात सोच रहा था के अगर यही चोट जोर्ज बुश के लगी होती तो शायद इस में आतंकवाद का हाथ होना कहकर इस घटना को संदिग्ध कर दिया जाता वेसे तो खेल खेल में लगी अमेरिका के चेरे पर लीग इस चोट ने देश को ही नहीं इश्व को एक नया पैगाम दिया हे एक तो खेल खेल में कोई भी घटना हो तो उसे माफ़ कर देते हें दुसरे इस लेवल के नेताओं को जिन पर पुरे देश की जिम्मेदारियां होती हें उन्हें ऐसे खेलों से बचना चाहिए जिससे उनके शरीर पर कोई चोट आ सके यही खेल अगर हमारे देश में होता तो हमारे देश के लोग अपने नेता का खेल में कभी मुकाबला नहीं करते और खेल में अपने नेता से जाना बुझ कर हार कर खुश होते लेकिन भाई खेल तो खेल हे बस अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष के इस खेल ने विश्व को एक नई सोच नई दिशा दी हे और ऐसे लोगों की आंतरिक सुरक्षा के तोर तरीकों पर भी नये सवाल खड़े कर दिए हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)