तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
20 नवंबर 2010
फिल्म पे बेक में कोटा के कलाकार
दोस्तों आगामी १७ दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म पे बेक में कोटा के मुनीश खान उर्फ़ पिंकू हीरो कुनाल की भूमिका निभा रहे हें इनके साथ सारा खान हिरोइन का किरदार निभा रही हें कोटा में पाले बढ़े फिल्म के हीरो मुनीश खान को कोटा के लोग पिंकू के नाम से पुकारते हें इनके पापा वैज्ञानिक मुनीर खान कोटा से विधायक और सांसद का चुनाव भी लड़ चुके हें , मुनीर खान कोटा से निकल कर मुंबई क्या गये केंसर रोगियों के लियें वोह वरदान साबित हुए और फिर उन्होंने पीछे मुड कर नहीं देखा लगातार उनकी कामयाबी से कुछ लोगों ने पहले तो उन्हें ब्लेक मेल किया और जब वोह उनकी ब्लेकमेलिंग में नहीं आये तो कुछ लोगन ने उन्हें झुंटे मुकदमों में फंसा कर बदनाम करने का प्रयास क्या लेकिन अदालत ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया हे , अब मुनीर खान खुद फिल निर्माता के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहते हें और उनके पुत्र मुनीश खान जो पहले से ही एक्टिंग के शोकिन रहे हें वोह फिल्म पे बेक में कुनाल की भूमिका निभा कर उनका नाम रोशन कर रहे हें , कोटा के हीरो की इस फिल्म को लेकर कोटा से जुड़े लोग काफी उत्साहित हें और दुआ कर रहे हें के यह फिल्म फ़िल्मी दुनिया की कामयाब फिल्मों की सूचि में सरे फेहरिस्त आ जाए । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)