आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 नवंबर 2010

कोटा न्यायालय परिसर स्थान परिवर्तन की त्य्यारिया जारी

कोटा न्यायालय परिसर वर्तमान में छोटा पढने लगा हे इसलियें अब इस परिसर को लखावा इलाके झालावाड रोड पर स्थानातरित करने की तय्यरियाँ तेज़ी से चल गयी हे , कल कोटा में इस मामले में कोटा के निरीक्षक जज जस्टिस एस पी पाठक ने अपने अधीनस्थ कोटा जिला जज के साथ करीब १५ किलोमीटर की दुरी पर स्थित इस स्थान का जायजा लिया वहन मल्टी स्टोरी न्यायालय बनाने की तय्यरियाँ चल रही हे , कोटा में आजादी के पूर्व की ही न्यायालय स्थापित हे यहाँ न्यायालय परिसर छोटा होने से वकील पक्षकार काफी दुस्खी हे वकीलों का सम्बन्ध कलेक्ट्रेट,संभागीय आयुक्त ,न्यायालय सहित सभी ऐसे सरकारी विभागों से पढ़ता हे जहां वकीलों का आना जाना होता हे अगर अकेले कोटा न्यायालय को वहा स्थापित किया तो व्किओं पक्षकारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पढ़ेगा , कोटा में निरीक्षक जज पाठक ने कल निरिक्षण तो क्या लेकिन यहाँ जजों के रिक्त पढ़े पदों के मामले में कोई टिप्पणी नहीं की कोटा में अपर जिला जज स्तर के ५ जजों के पद रिक्त हें जिनमें महिला उत्पीडन और अनुसूचित न्यायलयों के जज भी शामिल हे जबकि मुंसिफ ३ दक्षिण और अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कर्म ६ का पद भी खाली पढ़ा हे इन मामलों में कोटा के वकीलों ने निरीक्षक जज से मिलकर कोई मांग नहीं की । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...