एक पेड़ ने
पतझड़ के मोसम में
गिरते हुए
पत्तों को
देख कर
सीधे कुछ लोगों से
यह कहा
मुबारक हो तुम्हे
लो फिर
पतझड़ का मोसम
आ गया
एक एक पत्ता
छोड़ेगा साथ मेरा
तना सिर्फ तन्हा होगा मेरा
लेकिन
सोच लो
हारा नहीं हूँ में
फिर उगेंगी
मुझ में नाज़ुक कोपलें
फिर बनेंगी
यह हरी पत्तिया
फिर ठुठ से बनूंगा
हरा छायादार पेड़ में
मेरी छाया में
बैठेंगे फिर से लोग
मेरी छाया में
सुस्तायेंगे
फिर से लोग
ऐ इंसानों
देखो मुझे देखो
और तुम कुछ तो मुझ से सिखों
बस हारो नहीं
घबराओ नहीं
मोस की तरह
कभी तुम पर भी
पतझड़ आएगा अगर
तो बस समझ लो
फिर से
हरियाली आने वाली हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
01 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
किस खूबसूरती से लिखा है आपने। मुँह से वाह निकल गया पढते ही।
जवाब देंहटाएं