तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
20 नवंबर 2010
गहलोत मिलावटखोरों को फांसी देने के पक्ष में
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मिलावटखोरों को फांसी की सजा देने के पक्ष में हें , कल अशोक गहलोत अचानक जयपुर के दूदू में पहुंचे और वहां चल रहे शिविर की जानकारी ली अशोक गहलोत ने कहा के देश में मिलावट खोरों की संख्या बढ़ गयी हे और जो भी मिलावट खोर पकड़ा जाये उसे फांसी की सजा देना चाहिए ,गहलोत ने कहा के महा नरेगा योजना में अगर अधिकारीयों ने भुगतान में लापरवाही बरती तो उनके वेतन से जुरमाना काटा जाएगा , गहलोत पहली बार पंचायत शिविर में अचानक जाँच के लियें पहुंचे थे , राजस्थान में गहलोत ने मिलावट मुक्त राज्य घोषित करने के लियें शुद्ध के लियें युद्ध अभियान चलाया हे उसके सकारात्मक नतीजे भी सामने आये हें लेकिन गहलोत की सरकार के अधिकारी और व्यापारी सांठ गाठ कर इस अभियान को मिटटी में मिला रहे हें अब तो गहलोत अगर मिलावट भ्रटाचार के खिलाफ गम्भीर हें तो उन्हें राजस्थान में इस मामले में अलग से कानून बनाना चाहिए तब कहीं जाकर उनका सपना साकार हो सकेगा । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)