आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 नवंबर 2010

कोटा मेला भ्रटाचार,अख़बार और पार्षद

कोटा में पिछले दिनों राष्ट्रीय मेला दशहरा के दोरान भ्रस्टाचार की आम शिकायते करने वाले भाजपा और कोंग्रेस के पार्षदों और भास्कर अख़बार में डंके की चोट पर मेले में भ्रटाचार की शिकायतों के प्रकाशन के बाद इस भ्रटाचार की जांच शुरू होने पर इन सभी लोगों की चुप्पी कोटा की जनता में चर्चा का अविषय बनी हुई हे और अब चोर चोर मोसेरे भाई के नारे लोगों के मन में लगने लगे हें । कोटा में पिछले दिनों मेले के दोरान कोटा से प्रकाशित देनिक भास्कर ने डंके की चोट पर प्रमाणित भ्रस्टाचार की खबरें छापी और भाजपा कोंग्रेस के पार्षदों ने नाम लेकर भ्रस्ताचार के आरोप लगाये ।
कोटा के विधायक और राज्य सरकार में मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल ने इस मामले में भ्रस्ताचार की जाँच के लियें कोटा कलेक्टर को निर्देश दियें कोटा कलेक्टर ने खुला एलन किया के मेले में भ्रटाचार के मामले में जिस किसी बन्धु के पास कोई भी सबूत हों तो वोह आये और लिखित में शपथ पत्र के साथ मेले में भ्रटाचार के सबूत पेश करे ताकि दोषी लोगों को दंडित किया जा सके दोस्तों मेले में भ्रस्टाचार के सबूत खुद के पास होने का दावा करने वाले सभी लोगों को सांप सूंघ गया देनिक भास्कर अख़बार का कोई भी पत्रकार वां सबूत लेकर नहीं पहुंचा और भाजपा कोंग्रेस के पार्षद निर्दलीय पार्षदों का तो कहना ही क्या सभी अब मजे कर रहे हें और महापोर , मेला समिति के चेयरमेन के खासम ख़ास बन गये हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...