देश की मोबाइल टेलीफोन कम्पनियां उपभोक्ताओं की इच्छा के खिलाफ अब उनके मोबाईल नम्बर पर अगर अनचाहे कोल करेंगी तो ऐसी कम्पनियों की खेर नहीं हे अगर इस मामले में उपभोक्ता ऐसी कम्पनियों के खिलाफ शिकायत करता हे तो पहले तो जुर्माना फिर दुगुना जुर्माना और फिर ट्राई द्वारा इन कम्पनियों के खिलाफ कार्यवाही करेगी ।
ट्राई ने कल एक बैठक में इस तरह की चेतावनी दे दी हे लेकिन कम्पनियों के अनचाहे संदेश और अनचाहे कोल अभी भी आना बंद नहीं हुए हें और अधिकतम उपभोक्ता इस मामले में परेशान हें कम्पनियां तो उपभोक्ताओं के नम्बर देकर लाखों करोड़ों कमा रहे हें लेकिन उन्होंने ट्राई की शर्तों का उल्न्न्घन कर उपभोक्ताओं का जीना हराम कर दिया हे अब ट्राई की इस चेतावनी के बाद निजी टेलीफोन कम्पनियों पर किया असर पढ़ता हे यह तो वक्त ही बताएगा । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
29 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
good information
जवाब देंहटाएं