तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
30 नवंबर 2010
कोटा में अतिक्रमण के लियें अब सेक्टर निरीक्षक ज़िम्मेदार
कोटा में नगर निगम ने अब अतिक्रमण कारियों पर लगाम कसना शुरू कर दिया हे नगर निगम ने अब अतिक्रमण ओकने के इयें नये नियम बना कर इस मामले में प्रतिमाह इलाके के सेक्टर निरीक्षक और जूनियर इंजिनियर को इस मामले का ज़िम्मेदार बताया हे नये नियमों में अब हर माह निरीक्षक सेक्टर प्रभारी और इंजीनियर एक रिपोर्ट तय्यार करेंगे और उनके इआके में कोई अतिक्रमण नहीं हुआ हे इसका प्रमाण पत्र देंगे अगर इसके बाद अतिक्रमण इलाके में पाया जाता हे तो इसकी ज़िम्मेदारी अतिक्र्म्नकारी के साथ साथ इन लोगों की भी होगी । कोटा में भू माफियाओं ने अतिक्रमण का नया धंधा बनाया हे यह लोग अतिक्रमण करवाकर इन लोगों को पत्ते दें की मनाग करते हें और फिर पुनर्वास के नाम पर करोड़ों का खेल खेलते हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
yes
जवाब देंहटाएं