तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
16 नवंबर 2010
दिल्ली में इमारत के नीचें चीखें और चितकार
दिल्ली सरकार जहाँ पी एम ,सी एम , राष्ट्रपति सभी बड़ी हस्तिया रहती हे वहां एक इमारत जिसे दिल्ल्ली की सरकारी महकमे ने आम जीवन के लियें सुरक्षित नहीं माना था और लोगों को उसमे नहीं रहने देने के लियें हिधय्त दी गयी थी , दिल्ली सरकार ने हिदायत दी और भूल गयी लक्ष्मी विहार दिल्ली की इस पांच मंजिला इमारत में लोग रहने लगे सरकार को पता नहीं चला सुरक्षा एजेंसियां खामोश रहीं दिल्ली सरकार ने बिल्डिंग के मालिक को नोटिस नहीं दिया आखिर तीन दिन पहले जब वोह इमारत गिरी और सेकड़ों लोगों की चीखें चीत्कारें वहां गूंजीं ७० से भी अधिक लोगों की मोतें और सेकड़ों लोग घायल हुए तब सरकार की ऑंखें खुली सरकार गलिया तलाशने लगी ज़मीं धस रही हे इसलियें सभी बिल्डिंगों को खतरा हे अरे नेताओं की नेतिकता और अधिकारियों की इमादारी धंस रही हे बस इसी लियें बिल्डिंगें गिर रही हें और किसी भी दोषी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हे हे ना मेरा देश जहाँ कुछ भी कर डालो कितना ही भ्रस्ताचार फेला डालो कितने ही लोगन को मार डालो लेकिन कोई कुछ कहने वाला नहीं हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)