आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 नवंबर 2010

देवबंद ने शायद कुरान नहीं पढ़ा

मुस्लिमों के मसले मसाइलों पर फतवों की राजनीती करने वाले देवबंद ने अभी हाल ही में मुस्लिम महिलाओं को तलाक देने के मामले में एक फेसला सुनाया हे इस फेसले में देवन्द ने हुक्मनामा जारी किया हे के मोबाइल पर दिया गया तलाक तलाक माना जाएगा इस फेसले से लगता हे के देवबंदियों ने कुरान मजीद में सुरेअंनिसा की आय नहीं पढ़ी हे जिसमे तलाक के तोर तरीकों का हुक्म दिया हे और कुरान में जिस मामले में तरीका बताया गया हे उसे को भी किसी भी तरह से बदलने का कोई हक नहीं रखता , तलाक के इस कुरानी तरीके को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने शमीम आरा मामले की सुनवाई के दोरान साफ़ तोर पर कहा हे के कोई भी तलाक किसी भी मुस्लिम व्यक्ति द्वारा महिला को समझायश असफल होने के बाद और समझायश की प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीन बार लिख कर बोल कर उच्चारित कर दो गवाहों के सामने तलाक दिया जाएगा तब ही मुकम्मल तलाक होगा कुरान शरीफ की आयत सुरे अन्निसा सभी ने पढ़ी हे इसका तर्जुमा भी लोगों ने पढ़ा हे जिसमे साफ़ तोर पर तलाक के पहले समझायश जरूरी बताई गयी हे तो फिर बिना समझाइश के सीधी तीन तलाक और फिर मोबाईल पर तलाक केसे तलाक हो सकती हे इसका मतलब साफ हे के देव्ब्न्दियों का तलाक मामले का फेसला कुरान के खिलाफ हे और कुरान के खिलाफ दिया गया कोई भी फेसला या सलाह एक मुसलमान द्वारा केसे मानी करार दी जा सकती हे ऐसे में ऐसी कुरान के हुक्म के खिलाफ फतवे जारी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी होना चाहिए ताकि अनावश्यक अराजकता का माहोल नहीं बने । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...