तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
16 नवंबर 2010
देव उठे लोगों की खुशियाँ शुरू
हिन्दू धार्मिक परम्परा के अनुसार बकराईद के दिन तुलसी विवाह के बाद देव उठ जाने की घोषणा हो गयी हे और बस इसी के साथ शादी ब्याहों का दोर शुरू हो गया हे और इसी के साथ सडकों पर बंद बाजों रो नाच गाने का माहोल बन गया हे जबकि घर घर शादी के माहो से खुशिया दोड गयी हे ग्रहों का ग्रहों में मिलन से ज्योतिष अंकों के हिसाब से भी यह अवसर बहुत बहुत बहतर हें वेसे भी एक माह बाद मल मास शुरू हो जाने से शुभ कामों पर रोक लग जायेगी इसलियें भाई हैप्पी ईद हैप्पी देवउठनी ग्यारस और हप्पी हप्पी भरा माहोल जो इश्वर करे हमेशा हेप्पी भरा माहोल बना रहे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
हैप्पी ईद हैप्पी देवउठनी ग्यारस
जवाब देंहटाएं