तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
09 नवंबर 2010
कोटा महापोर घायल
कोटा की महापोर श्रीमती रत्ना जेन कल गृह मंत्री शांति कुमार धारीवाल के साथ दीपावली के राम राम शाम शाम में स्टेशन की सडकों पर थीं की अचानक निगम के बनाये गये फुटपाथों पर चढ़ते वक्त उनका पाँव तारों में उलझ गया और वोह नीचे गिर पढ़ीं उने नीचे गिरने से उनके सीधे पाँव में मोच आ गयी हे जबकि शरीर के कई हिस्सों पर भी चोटें आई हें । महापोर एक तरफ तो पांव से चलने में असमर्थ हें और दूसरी तरफ मंत्री शांति धारीवाल का कोटा शहर का डोरा उन्हें उनके साथ चलने के लियें मजबूर कर रहा हे आज भी कोटा में जिला कोंग्रेस के उपाध्यक्ष गोविन्द शर्मा की और से आयोजित स्नेह मिलन और सम्मान समारोह में धारीवाल जी के आने पर महापोर को भी अपने चोट ग्रस्त पाँव के साथ आना पढ़ा । हे ना राजनीति ज़ोरदार चीज़ नेता के आगे अपने दुःख तकलीफ दुसरे नम्बर की हो जाती हे यही महापोर अगर मंत्री जी कोटा में नहीं होते तो इस चोट के लियें कार्यकर्ताओं को कत्थक का नाच करा देतीं । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)