आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 नवंबर 2010

कोटा के लियें वरदान बेराज की स्वर्ण जयंती आज

ब्लोगर भाइयों आज कोटा के लियें चम्बल नदी के तट पर बने कोटा बेराज की आज स्वर्ण जयंती हे , २६ नोवंबर १९६० को कोटा गढ़ के पास इस बांध का लोकार्पण भारत के प्रधानमन्त्री पंडित जवाहर लाल नेहरु ने किया था । करोड़ों से बने इस बांध के १९ गेट हें जो करीब ४०बायि ४२ फिट के हें और इससे दस लाकह की आबादी को पानी मिलता हे आजकल भीलवाडा भी यहाँ से पानी जा रहा हे इस बांध से करीब ५ लाख बीघा भूमि सिंचित होती हे यहाँ बिजली पानी खेती और उद्योग जो भी कुछ हें सब इसी बांध की दें हे । आज इस बांध को ५० वर्ष पुरे होने वाले हें इस बांध ने अपने इस काल में चम्बल के किया उफानों को रोक कर शांत किया हे और कोटा को आसपास के गाँव को बहाने से बचाया हे कोटा का यह बांध लोगों के लियें एक मोर्निंग वाक् और पुन्य स्थल भी बना हे यहाँ रोज़ सुबह सवेरे लोग घुमने आते हें जबकि लाखों की तादाद में कबूतरों का यहाँ बसेरा होने से सेवा भावी ओग इन कबूतरों को चुग्गा दाना डालते हें लगभग ८५४ फिट ऊँचे बने इस बांध के किनारे लाखों मछलियाँ रहती हे जहां भी लोग दाना दल कर अपनी धार्मिक पिपासा शांत करते हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...