आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 नवंबर 2010

भ्रस्ताचार के खिलाफ यह केसी लड़ाई

देश में गाँव चोपाल से लेकर राजधानी और पंचायत पालिकाओं से लेकर संसद तक भ्रटाचार आम हो गयी हे एक सर्वे के अनुसार आज़ादी से आज तक हम भ्रस्ताचार मामले में खरबों रुपया खो चुके हें , देश में मंत्री हो चाहे संतरी , चाहे पत्रकार हो चाहे जनप्रतिनिधि हर वर्ग से जुड़े लोग भ्रटाचार में डूबे हें , प्रधानमन्त्री ऐ राजा के ब्रस्ताचार मामले में चुप रहे यह कोई नई बात नहीं हें वोह भ्रटाचार के खिलाफ बोले कब हें यह अगर पता लग जाए तो नई बात होगी एक हाबी से चलने वाला खिलोना जिसकी अपनी खुद की सोच नहीं हो जो विश्व के सबसे प्रधानमन्त्री नर्सिन्म्माराव के कार्यकाल में वित्त मंत्री रहे हो उनसे भ्रटाचार के खिलाफ लड़ाई की उम्मीद बचकानी सोच ही कहलाएगी देश में आज सभी भ्रष्ट हें यह तो सभी कह देंगे अख़बारों में खबर छपेगी की चारों तरफ भ्रटाचार हे लेकिन दोस्तों लोकतंत्र के चोथे स्तम्भ पत्रकार भी इस घालमेल में शामिल हो गये हें और यही वजह हे के आज देश भगवान भरोसे चल रहा हे , प्रधानमत्री जी पर भ्रष्टाचार की जानकारी मिलने पर चुप्पी का यह पहला मामला नहीं हे लेकिन यह लोकतंत्र हे कोई उनका क्या बिगाड़ सकता हे , नेता हें इसलियें उनको शर्म आएगी नहीं , जनता हे वोह जिंदा लाश हे इसलियें वोह उनको हटाएगी नहीं पार्टियाँ सन्गठन सब अपने अपने हमाम में नंगे हें इसलियें उनका तो क्या कहिये अब देश के बचे पत्रकार तो बस उन्हें सरकारी विज्ञापन मिल जाएँ चुनाव में फीलगुड हो जाएँ होली दीवाली नया साल पार्टी सरकारी यात्रायें और उपहार हो जाएँ रियायती दर पर मकान वगेरा मिल जाएँ बस इनके तो मजे ही मजे हें इसलियें भाई यह भी चुप रहेंगे दोस्तों अभी यह गंदगी ब्लोगर की दुनिया में नहीं आई हे ब्लोगर की दुनिया मने एक दुसरे की टोपी उछालना गलियाँ लिखना जाती धर्म को अपमानित करने जेसी गंदगी सिमित लोगों में हे लेकिन अधिकतम खुले दिमाग के ब्लोगर्स हें और कमसे कम भ्रटाचार और उसके सफाए के मामले में तो सभी ब्लोगर्स एक लगते हें तो फिर जब पुरे कुए में भांग घुट गयी हो तो ब्लोगर्स पर जिम्मेदारियां ज्यादा बढ़ जाती हे इसलियें दोस्तों आपसे निवेदन हे जो भ्रस्ताचार के खिलाफ आपकी मुहीम हे उसे निर्भीकता से जारी रखें और एक संकल्प लें कमसे कम एक भ्रस्ताचार प्रतिदिन अपने ब्लॉग पर उजागर करें उसकी पोस्ट अपने मुख्यमंत्री जी को जरुर भेजें में जनता जून भ्रटाचार के खिलाफ लिखी गयी पोस्ट पर आपको ना तो तिप्प्निया मिलेंगी ना वाह वाही लेकिन कुछ गिनती के लोगों का जो प्यार आपको मिलेगा वोह ब्लोगर की दुनिया में साँस लेने के लियें काफी होगा तो दोस्तों आज से ही आज से क्यूँ अभी से ही भ्रटाचार के खिलाफ हमारी मुहीम हम शुरू करते हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...