तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
22 नवंबर 2010
भाजपा की इज्जत तार तार फिर भी नहीं हे शर्म सार
बात बात पर कोंग्रेस से जुड़े लोगों से इस्तीफा मांगने वाली भाजपा इन दिनों अपनी इज्जत नहीं बचा पायी हे और येदियुरप्पा ने भाजपा के शीर्ष लोगों के साथ इंकार का बलात्कार किया हे , भाजपा के शीर्ष नेता और खासकर गडकरी जो भाजपा अध्यक्ष हें लगातार छोटी बढ़ी बाट पर विपक्ष के लोगों से इस्तीफे मांगते रहे हें और पिछले दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हान का इस्तीफा और ऐ राजा को हटाया जाना इसका प्रमाण हे के कोंग्रेस तो आरोप लगने पर ऐसे लोगों को पद से हटाती हे साथ ही पार्टी के यह लोग जिद नहीं करते हें । लेकिन दोस्तों भाजपा का क्या कहना कल भाजपा के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने फरमान जारी किया के क्र्नातं के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा सोमवार को ११ बजे सुबह तक इस्तीफा दे देंगे उन्होंने दुसरे मुख्यमंत्री की तलाश शुरू कर दी लेकिन सत्ता का मजा चखने के बाद कोन सत्ता छोड़ना चाहता हे इसलियें जनाब येदियुरप्पा इसितिफा नहीं देने की नाफरमानी कर दिल्ली पहुंचे और अपनी कुर्सी बचाने के प्रयास तेज़ कर दिए भाजपा में अधीनस्थ नेताओं से इस्तीफा मांगने पर ऐसे नेताओं द्वारा नाफरमानी कर बगावत करना कोई आम बात नहीं हे राजस्थान में भी पहले वसुंधरा से विपक्ष की नेता पद से इस्तीफा माँगा गया था तो उन्होंने ऐसे ही नाफरमानी की थी नतीजन भाजपा इतनी दबाव में हे के वसुंधरा को इस्तीफे के लियें राज़ी करने के बाद आज तक दो वर्ष गुजरने पर भी प्रतिपक्ष के नेता का नाम तय नहीं कर पायी हे । येदियुरप्पा भी यही चाहते हे वोह पहले पार्टी के नेताओं को अपनी ताकत बता कर इस्तीफे को रोकना चाहते हें और इस बीच वोह भ्र्ताकाहर के सबूतों को मिटा रहे हें आखिर में येदियुरप्पा चाहते हें के अगर कोई दुसरा मुख्य मंत्री ही बने तो कमसे कम वोह उनके इशारे पर नाचने वाला हो ताके वोह भ्रटाचार का खुला खेल चालू रख सकें और खुद को बाद में आरोपों से क्लीन चिट दिलवा सकें अब देखना हे अनुशासन हीनता से त्रस्त इस भाजपा के नेता इस समस्या से केसे निपटते हें यह तो वक्त ही बताएगा । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)