दोस्तों आज धनतेरस की खरीद फरोख्त के साथ पांच दीन का दीपोत्सव की शुरुआत हे बहुत बहुत मुबारक हो धनतेरस पर आपके घर पर और घरवालों पर लक्ष्मी मेहरबान हो सुख सम्रद्धि रहे और निरोगी काया बने रहो विश्व प्रसिद्ध बनो और सबका आशीर्वाद पाते रहो , दीपावली की खुशिया आपको चकाचोंध कर दें बस इसी दुआ के साथ आपका खादिम ब्लोगर अख्तर खान अकेला आपकी खुशियों की खुदा से उम्मीद करता हे , दोस्तों धनतेरस के अवसर पर कोटा में १लाख सोने के सिक्के ६०० कारें और हजारों हजार वाहनों की बिक्री इस शहर की सम्रद्धि की तरफ इशारा हे आज कोटा के बाज़ार चक्का जाम रहेंगे लेकिन लोगों का प्यार मोहब्बत अपनी जगह बरकरार रहेगा , धन्वन्तरी आयुर्वेद की जनक कहे जाते हें और फिसियोथेरेपी की निगाह से भी उन्हें देखा जाता हे दोस्तों शास्त्रों में धन और लक्ष्मी दोनों में फर्क कहा गया हे जो धर्म के तोर तरीकों से आमदनी हो वोह लक्ष्मी हे और जो अधर्म के तोर तरीकों जेसे रिश्वत वगेरा से हो वोह धन हे तो आप सोच लो किसके पास धन हे किसके पास लक्ष्मी हे धन किसी के पास कितना ही हो लेकिन सुख और सम्रद्धि केवल उसी के पास रहती हे जो केवल लक्ष्मी का पूजक होता हे जिसके पास लक्ष्मी होती हे तो दोस्तों मुझ सहित आप सभी के पास लक्ष्मी बरसे , सुख,समर्द्ध,निरोगीकाया
रहे बस इसी दुआ के साथ एक बार फिर धनतेरस से लेकर दिवाली और भाईदूज तक की मुबारकबाद। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)