देश भर में कानूनी और गेर कानूनी रूप से बनाये गये गोदामों और कोल्ड स्टोरेजों में अपराध ही अपराध हो रहे हें , राजस्थान में कोटा के कोल्ड स्टोरेज हों जयपुर के कोल्ड स्टोरेज हों , हरियाणा ,पंजाब ,दिल्ली,उत्तर प्रदेश , मध्यप्रदेश सहित देश के कहीं भी बने सरकारी और गेर सरकारी कोल स्टोरेज हों सरकारी या गेर सरकारी गोदाम हो सभी जगह मावा हो चाहे हो मटर या फिर कोई भी खाध्य पदार्थ का सामान हो सभी सड़े गले रख कर मिलावट युक्तत और महंगा सामान जनता तक पहुँचाने का काम यह स्टोरेज कर रहे हें सरकार सब जानती हे की इन स्टोरेजों से देश की जनता को जहर बांटा जा रहा हे इन स्टोरेजों में खाध्य पदार्थों को गेर कानूनी तरीके से अख्ट्टा कर क्रत्रिम रूप से मूल्य व्रद्धी करवाई जा रही हे , लेकिन दोस्तों देखो इस सरकार के भरोसे मत रहना यह तो अंधी गूंगी बहरी लूली लंगड़ी सरकार हो गयी हे अंधी इसलियें के इस सरकार की आँख पर मुनाफाखोर व्यापारियों और मिलावटखोरों ने रिश्वत का चश्मा चढ़ा दिया हे , लूली इसलियें की जनता की शिकायतों पर यह कुछ करने में अक्षम हे बहरी इसलियें के सीए जनता का हाहाकार सुनाई नहीं देता लूली इसलियें के यह चल नहीं प् रही हे ।
दोस्तों आप सब जानते हें के अगर देश के सभी सरकारी गेर सरकारी गोदामों और कोल्ड स्टोरेजों को सूचीबद्ध कर अचानक छापामार कार्यवाही की जाए तो एक तो देश को जमा माल बाज़ार में मिल जाए और क्रत्रिम आभाव खत्म होने से खाध्य पदार्थों का बाज़ार मूल्य नियंत्रित हो जाये दुसरे मिलावट युक्त सभी सामान पकड़े जाए और जनता की बल्ले बल्ले हो जाएँ लेकिन भाई यह आपात काल नहीं जब व्यापारियों की हालत खराब थी यह तो व्यापारियों की सरकार हे यहाँ तो जनता की हालत खराब हे अब तो जनता को ही खुद एक गर्म दल बनाकर अपने अपने इलाकों में ऐसे गोदामों और कोल्ड स्टोरेजों की सूचि बनाकर उन्हें लूटना होगा तब कहीं सरकार की ऑंखें खुल सकेंगी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
01 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
.
जवाब देंहटाएंसरकार को कोई चिंता नहीं है, गरीबों कि, खाद्यानों में सड रहे अनाजों कि। क्यूंकि उन्हें तो सब सुख मिल रहे हैं। कभी ऊंट पहाड़ के नीचे आये तब तो समझे अपनी ऊंचाई।
.
बिलकुल सही कह रहे है आप . महगाई के लिए तो स्टोरेज पूरी तरह से जिम्मेदार है.
जवाब देंहटाएंपर मै तो अपने कोल्ड स्टोर मे सिर्फ़ आलू ही रखता हूं
जवाब देंहटाएं