तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
25 नवंबर 2010
घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट नाराज़
देश में दूरसंचार स्पेक्ट्रम घोटाले के मामले में सरकार की लीपा पोती को सुप्रीम कोर्ट ने पकड़ लिया हे स्थिति यह हे के इस मामले में एफ आई आर की भाषा जिसमें आभियुक्तों के नाम नहीं और फिर हाल ही में जारी जाँच में सी बी आई द्वारा पूर्व संचार मंत्री ऐ राजा से कोई पूंछ तांछ नहीं करना कोंग्रेस और सहयोगी दलों को कटघरे में खड़ा करने के लियें काफी हे , बस इसी दिल पोल को सुप्रीम कोर्ट ने पकड़ कर उजागर किया हे और सवाल खड़े किये हें के आखिर इस मामले में देरी और लीपापोती के पीछे सरकार का मकसद किया हे पहले प्रधान मंत्री द्वारा इस शिकायत को दो वर्ष तक दबाये रखना और फिर इस मामले में जनता और देश को गुमराह कर घोटाले को बचाने की साजिश करना इन सब की पोल खुली किताब की तरह खुलने के बाद भी कोंग्रेस बेशर्मी से अपने नेताओं को ईमानदार बता कर क्लीन चिट दे रही हे तो थू हे ऐसी राजनीति पर और गर्व हे मेरे इस महान देश पर जो ऐसे भ्रष्ट नेताओं के बाद भी अपनी एकता अखंडता के साथ खड़ा हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)