तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
30 नवंबर 2010
राजस्थान की राजधानी जयपुर में शीघ्र ही कमिश्नर प्रणाली
राजस्थान की राजधानी जयपुर में शीघ्र ही कमिश्नर प्रणाली लागू होने वाली हे पिछले बजट में इस व्यवस्था को लागू करने की घोषणा की गयी थी , जयपुर में वर्तमान में आई जी प्रणाली ही लागू हे लेकिन अन्य मेट्रोपोलिटन सीटियो की तरह जयपुर में सरकार कमिश्नर प्रणाली लागू करना चाहती हे इस मामले में गृह मंत्रालय ने सभी ओप्चारिक्ताएं पूरी कर ली हें और निकट भविष्य में कभी भी इसे लागू किया जा सकता हे , प्रारम्भिक त्य्यारियों के तहत जयपुर में एक कमिश्नर होगा जो आई पी सी , सी आर पी सी , सहित अन्य लोकल कानूनों में से लगभग तीस कानूनों की क्रियानाविती करेगा इस कमिश्नर व्यवस्था को राजनीती से अलग थलग रखा गया हे लेक्निं अगला कमिश्नर कोन होगा इसको लेकर जयपुर में भाग दोड शुरू हो गयी हे मुख्यमंत्री खुद के वफादार को इस पद चाहते हे फिर चाहे वोह अधिकारी कार गुजारियों में कितना ही निखट्टू क्यूँ ना हो इस पद के लियें जोधपुर के या जयपुर के आई जी में से भी कोई एक अधिकारी को नियुक्त किया जा सकता हे लेकिन फिलहाल गृह मत्रालय ने कमिश्नर प्रणाली शीघ्र ही लागू करने के सभी प्रयासों को अंतिम रूप दे दिया हे और किसी भी क्षण जयपुर में इस व्यवस्था को लागू किया जा सकता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)