तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
29 नवंबर 2010
कोटा में किसानों के लियें खाद का संकट
कोटा सम्भाग में किसानों के लियें खाद कालाबाजारियों ने क्रत्रिम खाद का संकट पैदा कर दिया हे और कंट्रोल ऑर्डर लागु होने पर भी खाद की कालाबाजारी कर किसानों को परेशान किया जा रहा हे । कोटा में एक तरफ तो चम्बल के चलते सिंचित एरिया होने से यहाँ किसानों को अच्छी उपज के लिए खाद और बिज की जरूरत पडती हे और इस समय खाद और बीज व्यापारी घटिया मिलावटी खाद तय्यार कर किसानों को देते हें साथ ही कंट्रोल ऑर्डर होने पर भी खाद का अवेध स्टोक कर खुलेआम खाद बेचते हें और इस कारण से किसानों में खाद की आवश्यक खरीद को लेकर त्राही त्राही रहती हे । कोटा में हाल के माह में करीब २२ हजार तन खाद की आवश्यकता हे लेकिन खाद नहीं होने से यहाँ लम्बी लम्बी कतारों में लगने के बाद जब किसान निराश और हताश लोटता हे तो उसके पास सरकार के खिलाफ आन्दोलन के अलावा और कोई दुसरा रास्ता नहीं रहता हे नतीजन अराजकता की स्थिति हो जाती हे अगर कोटा में प्रशासन वक्त से पहले ही इस हालात को सम्भाल ले तो एक बड़े अनावश्यक आन्दोलन से बचा जा सकता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)