आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 नवंबर 2010

देश का काला धन वापसी के मामूली से प्रयास

देश में केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कल देश का काला धन जो विदेश में खासकर स्विस बेंक में रखा हे इसे मंगाने के प्रयासों की पहल की हे इस मामूली से पहल में केवल इस बाबत सर्वेक्षण की घोषणा की गयी हे ,देश में १९८५ में देश का काला धन कहां गया और इसे खान जमा किया गया हे इसे देश में वापस केसे लाया जाए इसका पहला सर्वेक्षण खुद राजिव गाँधी ने करवाया था उसके बाद जब रिपोर्ट आई तो देश सकते में आ गया हमारे देश के कला बाजारियों का खरबों रुपया विदेश में सुरक्षित जमा था हमारे इस धन को देश में वापस लाने के लियें लगातार आवाजें उठती रही हें लेकिन निजी सर्वेक्षणों के तहत सरकार में और प्रभावशाली पदों पर बेठे लोगों का ही धन विदेश में हे तो फिर वोह खुद इस धन को देश में लाने की व्यवस्था केसे कर सकते हें एक सवाल उठ खड़ा हुआ था । हल ही में दो वर्ष पूर्व जब लोकसभा चुनाव हुए तो कोंग्रेस के चुनावी एजेंडे में वायदा था के सरकार चुनाव जीतने पर सो दिनों में देश का काला धन जो विदेशों में जमा हे उसे देश में लाने के प्रयास तेज़ करेगी , इस सरकार में देश का विदेश के बेंकों में जमा काला धन वापस मंगाना तो दूर देश के ही सफेद पाशों ने देश में ही काला धन जमा करना शुरू कर दिया और सोने की कालाबाजारी कर वायदा व्यापार से सोने और चंकी के भाव आसमान पर चढा दिए । संसद में प्रतिपक्ष के नेता लालकृष्ण अडवानी ने सरकार की इस सो दिन में काला धन वापसी की वायदा खिलाफी पर ऊँगली उठायी हे और कहा हे के सो दिन की जगह आज पांच सो दिन गुजर गये लेकिन अब तक कला धन वापसी का कोई प्रयास नहीं किया गया हे कल केवल प्रणव मुखर्जी ने एक सर्वेक्षण की अखबारी घोषणा की हे देखते हें इसकी क्रियान्विति कब होती हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

  1. हम तो यही चाहते हैं कि सरकार का यह प्रयास सफल हो। बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!
    विचार::पूर्णता

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...