तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
25 नवंबर 2010
दादागिरी करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा
कोटा में स्पेशल टीम के सिपहसालार बन कर जिन पुलिसकर्मियों को अपराधियों से निपटने का ज़िम्मा सोंपा गया हे आज वही पुलिस कर्मी लोगों को डरा धमका कर सस्ते दामों में जमीन बेचने का दबाव बनाने के आरोपी हे , कोटा में एक हेड कोनिस्तेब्ल जिसके पास हाल ही में ६५ लाख रूपये के सोने चंडी के गहने थे और वोह चोरी हो गये थे उस रविन्द्र सिंह सिपाही ने एक बिल्डर दुष्यंत मेहता के साथ मिल कर एक दम्पत्ति को ५० लाख की सम्पत्ति २५ लाख में बेचने के लियें धमकाया और इस मामल की शिकायत जब पुलिस थाने पहुंची तो कोई कार्यवाही नहीं हुई लेकिन यह कार्यवाही जब फरियादी कोटा पुलिस रेंज के आई जी राजीव कुमार दासोत के पास पहुंचा तो राजीव दासोत ने इसे गम्भीरता से लिया और तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए बस फिर क्या था कोटा पुलिस हरकत में आई और पुलिस के हमजोली बने इस बिल्डर दुष्यंत मेहता को गिरफ्तार कर लिया गया अब पुलिस अपने ही महकमे के दादागिरी करने वाले पुलिस कर्मी रविन्द्र मलिक की तलाश कर रही हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
... kyaa baat hai !!!
जवाब देंहटाएं