आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 नवंबर 2010

चारों तरफ म़ोत ही म़ोत

दोस्तों आज का दिन कई लोगों और परिवारों के लियें मनहूसियत का रहा खासकर राजस्थान के हनुमान गढ़ , गुजरात के एहमदाबाद , उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में तो बस आज आफत ही आ गयी राजस्थान के हनुमान गढ़ में एक परिवार गरीबी से तंग था घर में पांच लडकियाँ और एक पति पत्नी थे एक बच्ची नानी के पास थ घर में गरीबी से तंग आकर पिता ने पहले अपनी चार बच्चियों और एक पत्नी की हत्या के फिर खुद ने जहर पी कर आत्म हत्या कर ली एक दिन में ६ लोगों की आत्म हत्या हनुमान गढ़ के गाँव को स्तब्ध कर देने के लियें काफी था , यह सिलसिला एहमदाबाद में पहुंचा और आत्म हत्या के इस वायरस ने वहन ५ लोगों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया सभी एक ही परिवार के थे यह सिलसिला य्हना भी नहीं थमा बाराबंकी में एक मां ने पहले अपने दो बच्चों की बेरहमी से हत्या की फिर खुद ने फंसी लगाकर आत्म हत्या कर ली ऐसी कई घटनाएँ हें जिससे देश समाज आहत हे देश में हर गाँव हर गली की जानकारी रख कर एक प्रशासनिक रिपोर्ट तय्यार करने की व्यवस्था हे यहाँ हर थाना क्षेत्र में बीत प्रणाली लागु हे जो इस इलाके के हर आदमी हर परिवार की गतिविधियों आवा जाही और आर्थिक व्यवस्था पर नजर रख कर एक रिपोर्ट तय्यार रखता हे , इसके अलावा पंचायत इलाकों में पंच सरपंच , ग्रामसेवक पटवारी हे जबकि शहरी इलाकों में पार्षद और सेक्टर कर्मचारी हें जो इन सूचनाओं को संधारित करते हें फिर भी इतनी बड़ी घटनाये होना सरकारों की असफलता ही दर्शाती हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...