तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
07 नवंबर 2010
ओबामा के सामने मेरा देश ज़िंदा हे
विश्व के सबसे ताकतवर और आतंकवादी देश के सामने भी मेरा भारत महान हे बराक ओबामा ने मेरे इस देश का और इस देश के नेताओं और बच्चों का लोहा मान लिया हे ओबामा की भारत यात्रा के दोरान दीपावली का जश्न मनाया जा रहा था सारा देश भाई चारे सद्भावना और प्यार के तराने गा रहा था देश में आतिशबाजी छोड़ कर खुशियाँ मनायी जा रही थीं और दूसरी तरफ विश्व का सबसे ताकतवर देश हमारे देश के गुण गान गा रहा था , अख़बार बंद थे टी वि पर केवल ओबामा ही ओबामा और उनके मुंह से मेरे देश की प्रशंसा ही प्रशंसा सुनाई दे रही थी। यह सब मेरे देश और देशवासियों के लियें गोरव की बात हे । ओबामा को जब मेरे इस महान देश के बच्चों ने हर सवाल पर लाजवाब क्या तो बस उनकी हालत देखने जेसी थी , ओबामा ने दिल्ली में जब प्रधानमन्त्री भवन में खुद जा कर भोजन क्या तो मेरे इस देश का सर गर्व से उंचा हो गया इसके पहले जहाँ अमेरिका के रास्त्रपति ठरते थे वहीं यहाँ के प्रधानमन्त्री उनसे मिलते थे इतना हीं नहीं उन्हें अपने ही देश में अमेरिकी सेनिकों को तलाशी देना पढती थी लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं हुआ भारत ने अपनी आन बान शान अमेरिका के आगे बरकरार रखी इसलियें मेरे इस देश और इस देश के सिस्टम को मेरा सलाम , ओबामा ने भारत को नमस्ते क्या राम राम क्या उसने यहाँ अपना बडप्पन दिखाया इसलियें उनको भी मेरा प्रणाम । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
hamara pyara desh.........har samay garv se uncha khara rahega...:)
जवाब देंहटाएं