जी हाँ दोस्तों जिस अमेरिका से सारा विश्व डरता हे जिस अमेरिका के खिलाफ बोलने की हिम्मत हमारे देश के नेताओं की नहीं हे जिस अमेरिका के आगे हमारे नेता नतमस्तक हें उसी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को मेरे इस देश के बच्चों ने ला जवाब कर दिया और जो जवाब ओबामा ने दिए उससे खुद ओबामा परेशान हें क्योंकि वोह मेरे भारत महान में जो संदेश देना चाहते थे ठीक उसके विपरीत पाकिस्तान की तारीफ आखिर उन्होंने यहाँ कर के अपनी साडी नीतियों पर पानी फेर दिया ।
ओबामा कल भारत आये उनकी पत्नी ने बच्चों के साथ डांस कर लुत्फ़ उठाया उन्होंने उद्योगपतियों से निवेश और रोज़गार की बढ़ी बढ़ी बातें कहीं लेकिन उस वक्त उन्हें पता नहीं था के मुम्बे सेंट जेवियर स्कुल के बच्चे उनकी बोलती बंद कर देंगे और उन्हें वोह सब उगलना पढ़ेगा जो उन्होंने अपने सीने में छिपा रखा हे आज ओबामा से सेंट जेवियर स्कुल के बच्चों ने जब जेहाद क्या हटा हे पूंछा तो ओबामा सकपका गये और नपे तुले अंदाज़ में बयान देकर पीछा छुडाया अकहिर फिर दूसरा सवाल पाकिस्तान के बारे में सुन कर ओबामा लाजवाब हो गये और फिर पाकिस्तान के बारे में जो कुछ भी उनके दिल और दिमाग में था वोह उन्हें उगलना पढ़ा उन्होंने पकिस्तान को भारत में आतंकवाद के लियें ज़िम्मेदार नहीं बताया उन्होंने ताज हमले और कश्मीर समस्या के लियें भी पाकिस्तान को ज़िम्मेदार नहीं बताया बलके उन्होंने पकिस्तान की अस्थिरता के लियें कुछ दुसरे कट्टर पंथियों को ज़िम्मेदार बताया इतना ही नहीं उन्होंने तो पाकिस्तान के लियें यह तक कह डाला की पाकिस्तान की अस्थिरता से पुआ विश्व ही प्रभावित हो जाएगा कुल मिला कर उन्होंने हमारे देश में हमारे देश में महमान बन कर हमारे देश के लीयें खुली मुसीबतें पैदा करने वाले नापाक पाकिस्तान का बचाव क्या और उसके बारे में उस देश को मजबूत बनाने की सलाह दे डाली । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
07 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Yahi to America ki chhupi neeti hai. jarurat hai sawdhan rahne ki.
जवाब देंहटाएं