तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
08 नवंबर 2010
मोबाइल चिपें और अपराध
दोस्तों इन दिनों देश में ट्राई और दुसरे संचार और सुरक्षा कानूनों को धता बताकर मोबाइल कम्पनियां देश में अपनी ग्राहकी बढाने के लियें खतरनाक खेल खेल रही हें जिससे देश की सुख शांति खतरे में होने लगी हे । देश में इन दिनों मोबाइल की कम्पनियां नई नई स्कीमें देकर मुफ्त में टोक टाइम देकर मोबल कनेक्शन की चिपें बेच रहे हें और थोक में इस बिक्री से लोग अनाप शनाप इन चिपों को खरीद रहे हें अधिकाँश लोग इन चिपों को अपने मोबाईल में डाल कर या तो लोगों को अवेध चोट वसूली करने के लियें धमकियां दे रहे हें या फिर इंटरनेट पर खता खोल कर गंदगी फेला रहे हें बेहयाई कर रहे हें यह सब फर्जी आई डी से कनेक्शन देने और बिना आई डी तस्दीक किये कनेक्शन चालू करने के कारण हो रहा हे अकेले कोटा में धमकियों का यह गोरखधन्धा चल रहा हे अभी हाल ही में कोटा में तो एक वकील साहब के घर पर एम्बुलेंस और पुलिस पहुंच गयी बाद में पता चला की पुलिस को किसी ने मोबाईल से वकील साहब की हत्या होने की सुचना दी थी एक हें जो खुद को छोटा शकील बताकर लोगों को धमकियां देते हें ऐसे कई किस्से हें जिन्हें इन अस्थायी चालू की गयी फोन कनेक्शन चिपों के कर्ण पकड़ा नहीं जा रहा हे देश में कानून हे के कोई भी कनेक्शन ट्राई के मापदंडों के अनुरूप जब ही चालु होगा जब कनेक्शन लेने वाले की आई दी की तस्दीक हो जाएगी लेकिन अपना व्यापार बढाने की होड़ में मोबाईल कम्पनियों ने देश में एक खतरनाक अस्थिरता का माहोल बना दिया हे इसे रोकने के लियें गृह मंत्रालय,संचार मंत्रालय सहित सभी आंतरिक सुरक्षा के विभागों को कार्यवाही करना होगी अन्यथा अराजकता की पराकाष्ठा हो जाएगी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)