तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
26 नवंबर 2010
चम्बल पुल हादसे में कम्पनी दोषी
दस्तों नई सुबह मुबारक हो , कोटा में दिसम्बर २००९ को चम्बल पुल हादसे में ५० से भी अधिक लोगों की म़ोत और चम्बल बाई पास कार्य तीन वर्ष आगे करने के मामले में आज कोटा कमिश्नर ने प्रशासनिक जाँच में सभी तथ्यों और बिन्दुओं पर विचार कर इस पुल का निर्माण कर रही कम्पनी गेमन इण्डिया , हुंदई ,और इसे देख रेख कर ने वाली कम्पनी खोया को प्राथमिक लापरवाही का दोषी माना हे । कोटा में अरबों रूपये की लागत से बनने वाले इस राजनितिक पुल के इस हादसे के बाद यहाँ गृह राज्यमंत्री और सार्वजनिक निर्माण मंत्री के बीच ठन गयी थी गृह मत्री के दखल के बाद यहाँ इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ और फिर कुछ अधिकारीयों को गिरफ्तार किया गया कोटा के इंजीनियर और विशेषग्य समाज सेवक रवि जेन ने पहले ही दिन मोके की स्थिति देख कर कम्पनियों को दोषी होने वाली बात कही थी लेकिन उनकी बात न तो मिडिया ने मानी न ही राजनेताओं ने और ना ही पुलिस ने उनकी बात का कोई सम्मान किया केवल जाँच करवाई जो पूर्व सम्भागीय आयुक्त कुछ दूसरी जाँच रिपोर्ट देना चाहते थे लेकिन उनका ट्रांसफर होने पर यह नई रिपोर्ट आई हे अब दोस्तों जिस कम्पनी को इस निर्माण के लियें दोषी मन हे वापस यही कम्पनी इस निर्माण को कर रहे हे यह केसे सरकार हे ऍन एच आई के अधिकारी जो इस निर्माण कार्य को सुपरवाइज़ कर रहे थे वोह भी इसमें प्रमुख दोषी हे लेकिन उन्हें तरकीब से संथ गांठ कर निकाल दिया गया हे सरकार का मासिक दिवालियापन देखिये जिस कम्पनी को दोषी मानकर ब्लेक लिस्टेड किया जाना चाहिए था उसी कम्पनी से फिर दुबारा म़ोत का यह पुल बनवाया जा रहा हे । कोटा का चम्बल पुल देश में अपने आप में अनूठा पुल हे एक तो इसके निर्माण से बाई पास बनने के बाद कोटा के २५ लाख लोगों को फायदा होगा दुसरे दुर्घटनाओं की कमी होगी और जयपुर जबलपुर मार्ग की दुरी २५ किलोमीटर कम हो जाएगी यह अपने आप में चम्बल पर बिना किसी फिलर के बनाया जाने वाला अनोखा पुल हे जो देश का हावड़ा के बाद दूसरा पुल होगा । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)