तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
03 नवंबर 2010
लेखिका अरुन्धिती राय और पत्रकार
देश की सुप्रसिद्ध लेखिका और समाजसेविका विचारक अरुन्धिती राय ने कश्मीर मसले पर जबसे कथित रूप से एक सच बोला हे उन्हें एक बात तो समझ में आ गयी के यह झुन्टों मक्कारों की महफिल हे यहाँ सच बोले तो तुम भी निकाले जाओगे वाली कहावत हे , और सच बोलना बहुत खतरनाक हो सकता हे भिव्यक्ति की स्वतन्त्रता की जो परिभाषा संविधा इ दी गयी हे उसका गला भी यहाँ गुंडा गर्दी के बल पर घोटना आसान हे , खेर हम अरुन्धिती और मिडिया की बात करें तो आज कल मिडिया की जो हरकत हे वोह पहले आन्दोलन कारियों को उकसाते हें और विधि विधान में किसी भी अपराध की घटना की पूर्व सुचना होने पर पुलिस को पहले सूचित करने का स्पष्ट प्रावधान होने और ऐसी सुचना नहीं देने वाले को दंडित करने का प्रावधान होने पर भी मिडिया अपनी टी आर पी बढ़ाने के लियें उया तो खुद उग्रवादी कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन तोड़ फोड़ के लियें उकसाता हे और फोटू लेकर टी वी पर दिखाते हें जिससे अपराध योजनाबद्ध तरीके से होता हे अरुन्धिती राय के घर पर भी भाजपा के लोगों का हमला और तोड़फोड़ कुछ इसी तरह से हुई हे अब अरुन्धिती के घर के बहर कोई भी मिडिया कर्मी की उपस्थिति या फिर मिडिया वें देखते ही इस बात का खतरा होता हे के योजना के हिसाब से उनके घर पर हमला होने वाला हे या फिर तोड़ फोड़ होने वाली हे बस इसीलियें अरुन्धुती ने खुद को बचाने के लियें मिडिया से गुहार करते हुए मिडिया के इस रवय्ये पर नाराज़गी ज़ाहिर की हे और यही सच भी हे मीडिया को कोई भी सुचना मिले अगर वोह अपराध सम्बन्धित सुचना हे तो मिड्या कर्मी का पहला फर्ज़ यह हे के वोह अपराध को रोकने के लियें पुलिस को तत्काल इसकी सुचना दे ऐसा नहीं करने पर अपराध हो सकता हे । अख्तर खान अकेला कोटा रास्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)