तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
06 अक्टूबर 2010
सिपाही ने हेड को गोली मारी
कोटा पुलिस रेंज में पुलिस की पुलिस पर हिंसा की कार्यवाही थमने का नाम नहीं ले रही हे , कल बारां जिले की पुलिस लाइन में एक सिपाही रामचरन की द्युति लगाने के मामले में वोह हेड कोनिसतेबल नरेंद्र मालव से इतना खफा हुआ की उसने पुलिस लाइन में ही अपनी सरकारी बंदूक उठायी और हेड नरेंद्र मालव पर निशाना साध कर गोली मार दी , इस गोली बारी में नरेंद्र मालव के पेट में गोली लगी हे और वोह जिंदगी और म़ोत के बीच कोटा अस्पताल में संघर्ष कर रहा हे । यह वाकया उस वक्त हुआ जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थानों में हिंसा के मामले में डी जी राजस्थान और एसपी की कोंफ्रेंस में अपना भाषण पिला रहे थे। कोटा में पहले ग्रामीण पुलिस लाइन, फिर शहर पुलिस लाइन और फिर चेचट थाने में पुलिस का पुलिस पर अपराध हुआ हे जिससे पुलिस की नजरें शर्म से झुक गयी हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अफसोसजनक.
जवाब देंहटाएं